Home » Chaibasa News : घर से एक माह पहले हुई थी लाखों की चोरी, सामान सहित दो हुए गिरफ्तार

Chaibasa News : घर से एक माह पहले हुई थी लाखों की चोरी, सामान सहित दो हुए गिरफ्तार

Jharkhand News : चोरी की बड़ी वारदात को पुलिस ने कैसे सुलझाया, जाने

by Rajeshwar Pandey
chaibasa- news -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा की मुफस्सिल थाना पुलिस ने हरिगुटू में एक माह पहले हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये है कि ये चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उस घर की रेकी की थी। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चुराए गए सोने- चांदी के गहने और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।


आरोपियों की पहचान महुलसाई मतकमहातु निवासी सनातन देवगम और कमरहातु निवासी सालुका देवगम के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों की मानें, तो गिरफ्त में आए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो रात में बंद मकानों की रेकी कर चोरी करते हैं। पुलिस अब चाईबासा थाना क्षेत्र में भिन्न-भिन्न जगहों पर चोरी की घटनाएं में शामिल है या नहीं, इसका पता लगा रही है।

जानकारी के अनुसार चाईबासा 13 मई 2025 को चाईबासा नीमडीह निवासी हिन्दू सिंह सिंकू के हरिगुटू के एक किराए के मकान में रह रहे थे, के घर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने और मोबाइल की चोरी कर ली थी। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 78/25, दिनांक 13.05.2025, धारा 303 (2), BNS 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

घटना के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर पूरी मामले की जांच पड़ताल शुरू की । तकनीकी शाखा की मदद से चोरी हुए मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर छापेमारी की गई। दोनों के घर पर छापेमारी कर चोरी गए सोने-चांदी के गहने और मोबाइल फोन को बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम की तत्परता और तकनीकी विश्लेषण के चलते चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा हो पाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

जब्त सामान

(1) सोना की कनबाली- 03 जोड़ा,

(2) सोने का गले का हार- 01 पीस

(3) चांदी का ब्रेसलेट-01 पीस

(4) चांदी की दो जोड़ी पायल

(5) चांदी का चेन-02 पीस

(6) चांदी की अंगूठी- 02 पीस

(7) मोबाइल फोन-02 पीस

Read Also- साइबर ठगी के पैसे बांट रहे दो अपराधी गिरफ्तार, 25 लाख 20 हजार रुपये कैश बरामद

Related Articles