Home » RANCHI UNIVERSITY: रांची यूनिवर्सिटी के ये कॉलेज एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद, कई कॉलेजों में 50 से भी कम आवेदन

RANCHI UNIVERSITY: रांची यूनिवर्सिटी के ये कॉलेज एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद, कई कॉलेजों में 50 से भी कम आवेदन

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): रांची यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस साल कुल 50642 आवेदन आए हैं। लेकिन कई कॉलेज ऐसे भी हैं जहां स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए इंटरेस्ट नहीं दिखाया। जबकि कुछ कॉलेज आज भी एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद बने हुए हैं। इसका अंदाजा एडमिशन के लिए आए आवेदनों से लगाया जा सकता है। जिसमें करीब 14 कॉलेज है जहां स्टूडेंट्स ने काफी संख्या में आवेदन किया है। हालांकि 39 कॉलेजों में से 11 कॉलेज ऐसे हैं, जहां 100 का आंकड़ा भी नहीं पहुंच पाया हैं। इससे इन कॉलेजों की स्थिति और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं एक कॉलेज में तो एक भी आवेदन नहीं आया। ऐसे में कॉलेजों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। 

स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट बेहतर कॉलेज में 

यूनिवर्सिटी के इन आंकड़ों से साफ है कि स्टूडेंट्स बेहतर व्यवस्था और विषय विकल्प वाले कॉलेजों की ओर ही आकर्षित हो रहे हैं। जबकि ग्रामीण और छोटे कॉलेजों की हालत चिंताजनक है। शिक्षा विभाग को इन कॉलेजों में आधारभूत सुविधाओं और शिक्षकों की व्यवस्था पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है ताकि इन कॉलेजों में भी स्टूडेंट्स नामांकन के लिए आगे आएं।

ये कॉलेज स्टूडेंट्स की पहली पसंद

  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची: 7051
  • मारवाड़ी कॉलेज, रांची: 7021
  • गोस्सनर कॉलेज, रांची: 3609
  • डोरंडा कॉलेज, रांची: 3610
  • रांची वीमेंस कॉलेज- 3584
  • पीपीके कॉलेज बुंडू- 2799
  • निर्मला कॉलेज- 842
  • संत पॉल्स कॉलेज- 881
  • बीएस कॉलेज, लोहरदगा- 3866
  • बिरसा कॉलेज, खूंटी- 2791
  • एसएस मेमोरियल कॉलेज- 1051
  • केओ कॉलेज गुमला- 2979
  • मांडर कॉलेज- 1743
  • केसीबी कॉलेज, बेड़ो- 1269

इन कॉलेजों में कम आवेदन

  • रांची यूनिवर्सिटी यूजी/पीजी (वोकेशनल): 78 आवेदन
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज, सिमडेगा: 72
  • मौलाना आजाद कॉलेज, रांची: 53
  • सेंट जोसेफ कॉलेज, तोरपा: 49
  • राम टहल चौधरी कॉलेज, ओरमांझी, रांची: 49
  • पीवीएईएम कॉलेज, चैनपुर, गुमला: 49
  • बसिया कॉलेज, बसिया: 46
  • डिग्री स्टैंडर्ड विमेंस कॉलेज: 6
  • विमेंस कॉलेज, लोहरदगा: 53
  • उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक महाविद्यालय, डकरा, रांची: 34
  • मॉडल डिग्री कॉलेज, बानो: 8 
  • डुमरी कॉलेज, डुमरी, गुमला: 8
  • विमेंस कॉलेज, गुमला: 46
  • टाना भगत कॉलेज, घाघरा: 4
  • एसके बागे कॉलेज, कोलेबिरा, गुमला: 3
  • विमेंस कॉलेज, सिमडेगा: 11
  • मॉडल डिग्री कॉलेज, घाघरा: 0

READ ALSO: RANCHI NEWS: गैर मजरुआ जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं, जांच करेगी टीम



Related Articles