Home » Jamshedpur Crime : मानगो बस स्टैंड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध लॉटरी जब्त, दो गिरफ्तार

Jamshedpur Crime : मानगो बस स्टैंड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध लॉटरी जब्त, दो गिरफ्तार

* Jamshedpur Police Success : पुलिस ने एक बस से दो बड़े कार्टून बरामद किए, जिनकी तलाशी लेने पर उनमें लगभग एक लाख रूपए के अवैध लॉटरी टिकट मिले। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक लॉटरी का आपूर्तिकर्ता और दूसरा उसे प्राप्त करने वाला है। और पढ़ें...

by Anand Mishra
Jamshedpur Lottry Sized
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड पर शनिवार को सीताराम डेरा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपये की अवैध लॉटरी टिकट जब्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक लॉटरी का आपूर्तिकर्ता और दूसरा उसे प्राप्त करने वाला शामिल है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेरा बस स्टैंड

थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से मिली एक विश्वसनीय सूचना के बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने मानगो बस स्टैंड पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक बस से दो बड़े कार्टून बरामद किए, जिनकी तलाशी लेने पर उनमें लगभग एक लाख अवैध लॉटरी टिकट बरामद किए गए।

पश्चिम बंगाल से आ रही थी लॉटरी की खेप

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा। इनमें पारस महतो शामिल है, जो बस के जरिए इस लॉटरी की खेप को जमशेदपुर लेकर आ रहा था। इसके अलावा मुखिया तिउव को भी गिरफ्तार किया गया है, जो जमशेदपुर में इस खेप को रिसीव करने के बाद इसे चाईबासा ले जाने की फिराक में था।

करोड़ों का अवैध कारोबार

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये अवैध लॉटरी टिकट पश्चिम बंगाल से धनबाद के रास्ते जमशेदपुर लाए जा रहे थे और यहां से इन्हें चाईबासा में खपाने की योजना थी। पुलिस का अनुमान है कि जब्त की गई इन लॉटरी टिकटों के जरिए लगभग 5 करोड़ रुपये का अवैध कारोबार किया जा सकता था।

पुलिस खंगाल रही है नेटवर्क

थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध लॉटरी के कारोबार में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए लगातार छापेमारी और पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से अवैध लॉटरी के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Read also : कोयला साइडिंग में खड़े डंपर को फूंका, फायरिंग कर अपराधियों ने छोड़ा धमकी भरा पर्चा

Related Articles

Leave a Comment