Home » UP News : गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा; सपा नेता की मां समेत चार की मौत, कार चालक गिरफ्तार

UP News : गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा; सपा नेता की मां समेत चार की मौत, कार चालक गिरफ्तार

Ghazipur Road Accident : गाजीपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से हुई चार लोगों की मौत, मृतकों में सपा नेता की मां भी शामिल, चालक हिरासत में।

by Anurag Ranjan
Giridih Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे (Ghazipur Road Accident) में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता की मां समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहे के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

मरने वालों में बच्चा और महिला भी शामिल

इस हादसे में नसीरपुर निवासी संजीत पाल (32), उनकी मौसी चंद्र ज्योति (70), भतीजी अश्विन पाल (3) और कुंती पाल (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने संजीत, चंद्र ज्योति और अश्विन को मृत घोषित कर दिया। बाद में इलाज के दौरान कुंती पाल की भी मौत हो गई।

चंद्र ज्योति समाजवादी पार्टी के नेता की मां थीं। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

Ghazipur Road Accident : पूजा से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बलिया जिले के करनी गांव निवासी संजीत पाल अपनी मौसी चंद्र ज्योति, बहन कुंती और भतीजी के साथ मऊ स्थित वंदेवी मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे। जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर फोरलेन चौराहे के पास उन्होंने सड़क पार करने की कोशिश की, तभी वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

हादसे के बाद कार कुछ दूरी पर जाकर एक ट्रक से टकरा गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भाग रहे चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल कुंती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

Ghazipur Road Accident : एफआईआर दर्ज, कानूनी कार्रवाई शुरू

जंगीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतका चंद्र ज्योति के बेटे जितेंद्र पाल की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Read Also: Chaibasa News : IED ब्लास्ट की चपेट में आए मासूम हाथी की इलाज के दौरान मौत, वन विभाग की टीम ने सारंडा जंगल से लाया था जराइकेला

Related Articles