- क्राइम ब्रांच ने 12 दिन और 10,000 किमी से अधिक तक ट्रैक कर पकड़ा चोर गिरोह का सदस्य
नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराज्यीय ऑपरेशन में दिल्ली से चोरी हुई तीन लग्जरी कारों को महाराष्ट्र और गोवा से बरामद किया है। इन कारों की कीमत लगभग 60 लाख रुपये से अधिक की आंकी गई है। इस ऑपरेशन में चोरी के लग्जरी कार सिंडिकेट के एक कुख्यात सदस्य बेलगाम, कर्नाटक निवासी यश देसाई (30) को दो साल की तलाश के बाद चेन्नई से गिरफ्तार किया है।
डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार, जनवरी 2023 में दिल्ली के पश्चिम विहार पूर्व से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर चोरी होने के बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था। इस कार को पनवेल, महाराष्ट्र से बरामद किया गया है और उसके साथ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, मुख्य आरोपी यश देसाई 2023 से फरार था और 2024 में उसे भगोड़ा घोषित किया गया।
टीम लगातार तकनीकी और मैनुअल निगरानी के जरिए यश की जानकारी जुटा रही थी और पुख्ता जानकारी पर चेन्नई से दबोच लिया। डीसीपी ने बताया कि 12 दिन की छापेमारी में टीम ने 10,000 किमी से अधिक की यात्रा की और कोल्हापुर, महाराष्ट्र व गोवा से तीन चोरी की कारें बरामद कीं। इनमें मंगलपुरी से चोरी हुई किआ सेल्टोस, मौर्या एन्क्लेव से चोरी हुई बलेनो और सुभाष प्लेस से चोरी हुई इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं।इस सफल ऑपरेशन ने लग्जरी कार चोरी के सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।

