RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित आईटीआई बस स्टैंड के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पानी टंकी के नीचे से एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शव करीब चार से पांच दिन पुराना माना जा रहा है। शव की हालत इतनी खराब है कि पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। शव जिस हालत में मिला, उससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पंडरा ओपी पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
READ ALSO:Ranchi News : ददई दुबे नहीं रहे, झारखंड के दिग्गज कांग्रेस नेता का दिल्ली में निधन