RANCHI (JHARKHAND): आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन AAHT के तहत आरपीएफ पोस्ट मूरी और सीआईबी यूनिट रांची ने मूरी रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया। निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 से दो संदिग्ध पुरुषों बिरेंद्र बेदिया और जितेंद्र बेदिया को पकड़ा, जो छह नाबालिग लड़कियों को आंध्रप्रदेश ले जा रहा था। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लड़कियों को विजयवाड़ा में नौकरी दिलाने के बहाने ले जा रहे थे।
तलाशी में उनके पास से 7 आधार कार्ड, 4 यात्रा टिकट, 1 पैन कार्ड, 2 मोबाइल फोन और 22,300 नकद बरामद हुए। मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर और दस्तावेज भी मिले। जांच में पता चला कि इस तस्करी में बिरेंद्र की बहन संगीता कुमारी की भी संलिप्तता है, जिसके निर्देश पर यह कार्यवाही हो रही थी। दोनों आरोपियों और छह नाबालिग लड़कियों को आगे की कार्रवाई हेतु जीआरपीएस मूरी को सौंप दिया गया।मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरपीएफ की सतर्कता से मानव तस्करी का यह प्रयास नाकाम हो गया और छह नाबालिग लड़कियों को बचाया जा सका।