Home » Palamu News: पलामू में कुएं में उतरे पिता-पुत्र की जहरीली गैस से मौत, शव निकालने में जवान ने दिखाई बहादुरी

Palamu News: पलामू में कुएं में उतरे पिता-पुत्र की जहरीली गैस से मौत, शव निकालने में जवान ने दिखाई बहादुरी

Palamu News: शव निकालने के दौरान चिकित्सा दल देर से पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई। इस हृदयविदारक हादसे से गांव में मातम पसरा है।

by Reeta Rai Sagar
Brave soldier recovers bodies of father and son from well in Palamu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu News: पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड के हरतुआ पंचायत अंतर्गत अमवा गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना हुई। एक सूखे कुएं में मोटर निकालने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से एक पिता और उसके पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शंभू सिंह और उनके पिता विश्वनाथ सिंह के रूप में की गई है।

बताते हैं कि शंभू सिंह अपने घर के पीछे स्थित लगभग 25 फीट गहरे सूखे कुएं में मोटर निकालने के लिए नीचे उतरे थे। जब काफी देर तक वे बाहर नहीं निकले, तो उनके पिता विश्वनाथ सिंह उन्हें देखने के लिए कुएं में उतरे। लेकिन अंदर जहरीली गैस की मौजूदगी के कारण दोनों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उत्तम कुमार राय एवं सहायक उपनिरीक्षक विक्रमशिल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव निकालने की कोशिश की, लेकिन जहरीली गैस के कारण कोई भी व्यक्ति कुएं में उतरने को तैयार नहीं हुआ। एक ग्रामीण ने प्रयास किया, लेकिन उसकी भी सांस घुटने लगी और उसे तुरंत बाहर निकाला गया।

इसके बाद थाने के जवान बबन कुमार यादव ने साहस का परिचय देते हुए कमर में रस्सी बांधकर कुएं में उतरने का निर्णय लिया। कुएं में पानी डालकर गैस का असर कम करने के बाद उन्होंने अंदर जाकर दोनों शवों को बाहर निकाला। उनकी दिलेरी की पूरे गांव में सराहना की जा रही है।

हालांकि, शव निकालने के दौरान चिकित्सा दल देर से पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई। इस हृदयविदारक हादसे से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

पलामू कुआं हादसा, झारखंड समाचार, जहरीली गैस से मौत, अमवा गांव घटना, पलामू लेस्लीगंज, कुएं में जहरीली गैस, पिता-पुत्र की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, जवान की बहादुरी, चिकित्सा दल की देरी, प्रशासन की भूमिका, जहरीली गैस, सूखा कुआं, दम घुटना, बहादुरी, शोक की लहर, दिलेरी, ग्रामीण संकट, प्रशासनिक कार्रवाई

Also Read: Palamu wall collapse: बारिश में मौत बनकर गिरी दीवार, पलामू में मवेशी वाले कच्चे मकान ने ली मालिक की जान

Related Articles

Leave a Comment