Jamshedpur News : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 स्थित एक चिकन दुकान में बुधवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आपसी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। चिकन दुकान में कार्यरत दो मजदूरों के बीच काम के दौरान हुई मामूली बहस इतनी बढ़ गई कि मामला चाकूबाजी तक जा पहुंचा। घटना में कपाली निवासी 19 वर्षीय आरिफ अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह उक्त दुकान में काम करता था।

वहीं, आरोपी की पहचान मोहम्मद फिरदौस (उम्र लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कपाली टीओपी चौक के पास का रहने वाला है। घायल आरिफ ने बताया कि सुबह से ही दुकान के भीतर कार्य के दौरान फिरदौस उससे बार-बार उलझ रहा था। विवाद दुकान की टेबल पर सामान रखने को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इसी दौरान फिरदौस ने हाथ में पकड़े चाकू से आरिफ के गले पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरिफ को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही आजादनगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि दुकान जैसी सार्वजनिक जगह पर चाकूबाजी की घटना बेहद चिंताजनक है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
Read also – Jamshedpur Sawan : दलमा शिव मंदिर में अब नहीं लगेगा एंट्री शुल्क, राज्य सरकार का बड़ा फैसला