Khunti News: खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना तोरपा थाना क्षेत्र के जापुद गांव के पास हुई, जहां बाइक सवार युवक की मोटरसाइकिल सड़क पर गिरे एक पेड़ से टकरा गई।
मृतक की पहचान बोतलों गांव निवासी अंकुश भेंगरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अंकुश मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे अंगराबारी से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में जापुद के पास अंधेरे में उसकी बाइक सड़क पर गिरे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद बुधवार को तोरपा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
Also Read: Deoghar Shravani Fair : श्रावणी मेला के लिए झारखंड सरकार ने जारी किया QR कोड, समस्या हो तो स्कैन कर करें शिकायत