Home » Hazaribagh ED Raid : हजारीबाग खनन कार्यालय में ईडी की छापेमारी, कोल लिंकेज घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच

Hazaribagh ED Raid : हजारीबाग खनन कार्यालय में ईडी की छापेमारी, कोल लिंकेज घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribagh ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पांच सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को हजारीबाग जिला खनन कार्यालय में कोल लिंकेज घोटाले की जांच के सिलसिले में छापेमारी की। यह कार्रवाई देर शाम तक चली और इस दौरान ईडी अधिकारियों ने दर्जनों फाइलें खंगालीं।खनन कार्यालय में उपस्थित जिला खनन पदाधिकारी की निगरानी में दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। कर्मचारी लगातार आवश्यक दस्तावेजों को एकत्रित करने और ईडी अधिकारियों को सौंपने में जुटे रहे। हालांकि, किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने इस कार्रवाई पर सार्वजनिक टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया।

ईडी की यह छापेमारी चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से जुड़े कोल लिंकेज घोटाले की जांच से जुड़ी बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि मार्च 2023 में अंसारी के पेलावल रोड स्थित आवास पर भी ईडी की टीम ने छापा मारा था। उन पर आरोप है कि लघु और मध्यम उद्योगों को सस्ती दर पर आवंटित कोयले को अवैध रूप से खुले बाजार में बेचा गया।इससे पहले बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, कारोबारी मंटू सोनी, पंचम कुमार, मनोज दांगी, सीए बादल गोयल और कटकमदाग प्रमुख विनीता के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा चुकी है।

खनन विभाग द्वारा पहले ही 142 कंपनियों के कोल लिंकेज रद्द किए जा चुके हैं। ईडी की ताजा कार्रवाई इस घोटाले की परतें खोलने और दोषियों की पहचान की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Read also – Jamshedpur Firing Incident : साकची जेल चौक पर फायरिंग की घटना की 38 दिन बाद दर्ज हुई शिकायत, जाच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment