Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर : करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज (LBSM College) में शनिवार को इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए विशेष ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को कॉलेज के माहौल, शिक्षा पद्धति, अनुशासन और आगामी पाठ्यक्रम की जानकारी देना था ताकि वे नए सत्र की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ कर सकें।
LBSM College : प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने दिए सफलता के मंत्र
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा के प्रेरणादायक वक्तव्य से हुई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यह ओरिएंटेशन केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आपके उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम है। कॉलेज की परंपरा, अनुशासन और शिक्षा पद्धति का पालन कर आप सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं।”
डॉ. झा ने शिक्षकों से समय पर सिलेबस पूरा करने की अपील की और छात्रों को मॉडल पेपर व पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के माध्यम से तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षक आपके मार्गदर्शक हैं, इसलिए किसी भी विषय में संदेह हो तो तुरंत पूछें और संवाद बनाए रखें।
छात्रों ने पूछे सवाल, शिक्षकों ने दिए जवाब
सत्र के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विभिन्न सवाल पूछकर उन्होंने अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस संवादात्मक कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे कार्यक्रम की सफलता स्पष्ट झलकी।
LBSM College : शिक्षकों की सक्रिय भूमिका, सफल आयोजन
कार्यक्रम का संचालन अनिमेष बख्शी ने किया। वहीं इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉ. जया कच्छप ने स्वागत भाषण दिया। आयोजन के अंत में प्रीति गुप्ता ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर कॉलेज के अनेक शिक्षक व प्राध्यापक मौजूद रहे, जिनमें डॉ. मौसमी पॉल, डॉ. विनय कुमार गुप्ता, डॉ. विजय प्रकाश, प्रो. विनोद कुमार, डॉ. प्रशांत, शिप्रा बायपाई, नीतू बाला, सीमा कुमारी, पूजा गुप्ता, ज्योति प्रभा, ममता मिश्रा, रिशिता राय, अजयदीप, लुसी रानी मिश्रा और सुमित्रा सिंकू शामिल रहे।
भविष्य की दिशा तय करने वाला आयोजन
यह ओरिएंटेशन सत्र न केवल छात्रों के लिए दिशा निर्धारण का जरिया बना बल्कि उन्हें कॉलेज की परंपरा व अनुशासन के महत्व से भी अवगत कराया। इस तरह के आयोजन छात्रों को शैक्षणिक जीवन में मार्गदर्शन और ऊर्जा देने का कार्य करते हैं।