RANCHI (JHARKHAND): चुटिया थाना क्षेत्र में पावर हाउस से हुई तार स्क्रैप चोरी के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वहीं इस मामले में 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके आदेश पर सिटी एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 40 बंडल स्क्रैप तार, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। पुलिस अनुसंधान में यह सामने आया है कि ये सभी लोकल स्तर पर संगठित गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरोह में शामिल गुड्डू होरो और एक अन्य आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अपराधियों में गुड्डू होरो, रोहित कुमार, विवेक थापा, मड्डे उर्फ दीपक महली, पवन यादव, रॉकी नायक, आर्यन मुंडा शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बनेगा। मामले की जांच आगे भी जारी है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची रेलवे स्टेशन पर RPF ने बरामद किया 10 किलो गांजा, कीमत एक लाख