Home » Bihar Journalist Pension : नीतीश कुमार का तोहफा : पत्रकारों की पेंशन में बंपर बढ़ोतरी, जानें नई राशि

Bihar Journalist Pension : नीतीश कुमार का तोहफा : पत्रकारों की पेंशन में बंपर बढ़ोतरी, जानें नई राशि

by Rakesh Pandey
Bihar Cabinet decisions, 1 crore jobs Bihar, BLO allowance 6000, Patna metro rail project, Bihar Ganga Path, Nitish Kumar job scheme, बिहार कैबिनेट मीटिंग, BLO मानदेय बिहार, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट, बिहार गंगा पथ योजना, रोजगार योजना नीतीश कुमार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले पत्रकारों के लिए बड़ी सौगात का एलान किया है। राज्य सरकार ने ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि में ढाई गुना तक बढ़ोतरी कर दी है। नीतीश कुमार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी दी कि अब पात्र पत्रकारों को हर महीने 6,000 रुपये की जगह 15,000 रुपये पेंशन मिलेगी। इसके साथ ही, पेंशनधारी पत्रकार की मृत्यु होने पर उनके आश्रित पति/पत्नी को 3,000 रुपये की जगह 10,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।

Bihar Journalist Pension : सीएम नीतीश का बयान

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका बेहद अहम है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी विशेष भागीदारी है। हमने पत्रकारों की सुविधाओं का हमेशा ध्यान रखा है, ताकि वे निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें।

Bihar Journalist Pension : चुनाव से पहले बड़ा कदम

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सरकार लगातार लोकलुभावन फैसले ले रही है। हाल ही में सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने और महिलाओं को 35% आरक्षण देने का एलान किया था। अब पत्रकारों की पेंशन राशि में भारी इजाफा कर मीडिया वर्ग को राहत दी गई है।

Read Also- PM AWAS YOJANA : खाता चेक किया क्या ? बिहारवासियों को नीतीश कुमार का तोहफा, 3 लाख लोगों के खातों में ट्रांसफर हुए 1200 करोड़

Related Articles

Leave a Comment