देवघर: श्रावणी मेला में इस बार श्रद्धालुओं के लिए टेक्नोलॉजी और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए वर्चुअल रियलिटी (VR) मशीन के स्टॉल लोगों को शिवपुराण और प्राचीन भारत की झलक दिखा रहे हैं। यह पहल श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है।
3D में शिवपुराण और पाताल लोक का अनुभव
VR हेडसेट लगाने के बाद श्रद्धालुओं को ऐसा महसूस होता है मानो वे हजारों साल पुराने समय में पहुंच गए हों। मशीन में जंगल, पाताल लोक और बाबा धाम के इतिहास को 3D फॉर्मेट में ऑडियो-विजुअल के साथ दिखाया जा रहा है। मशीन ऑपरेटर मानसी कुमारी ने बताया कि यह तकनीक न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि बाबा धाम के इतिहास को समझने का माध्यम भी है।
युवा वर्ग में बढ़ा क्रेज
यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। खासकर युवा इस अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि धार्मिक ग्रंथों में जो बातें पढ़ी थीं, अब वे उन्हें जीवंत रूप में देख और सुन पा रहे हैं।
11 स्थानों पर लगाए गए VR स्टॉल
जिला प्रशासन के अनुसार, शहर में 11 स्थानों पर VR मशीनों के स्टॉल लगाए गए हैं। प्रत्येक स्टॉल पर 5 से 7 मशीनें उपलब्ध हैं। रोजाना हजारों श्रद्धालु और स्थानीय लोग इनका अनुभव ले रहे हैं।
Read Also- Shravani Mela 2025 : 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे अब तक देवघर, धूप-गर्मी में भी जारी जलाभिषेक का सिलसिला