RANCHI: रांची के कांके-रातू थाना बॉर्डर इलाके में शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवती पर कुछ अज्ञात लोगों ने तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई है। घटना स्थल एक चौक के पास बताया जा रहा है। एसिड फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने झुलसी हुई युवती को तुरंत स्किन केयर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू कर दी है। एक टीम अस्पताल में पीड़िता से संपर्क करने में जुटी है, वहीं दूसरी टीम घटनास्थल की छानबीन कर रही है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।