Chaibasa News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। चक्रधरपुर प्रखंड के कियापता गांव में शनिवार सुबह ग्रामीणों को झाड़ियों के पास एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। बताया गया कि कुछ ग्रामीण जब शौच के लिए निकले, तो झाड़ियों से लगातार रोने की आवाज आ रही थी। आवाज का पीछा करते हुए जब वे पास पहुंचे, तो उन्हें एक नवजात बच्ची नजर आई, जो बिना किसी कपड़े के झाड़ियों में पड़ी थी। बच्ची की उम्र कुछ ही घंटे प्रतीत हो रही थी।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को बाहर निकाला और इसकी जानकारी समाजसेवी सिकंदर जामुदा को दी। सिकंदर तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को संरक्षण में ले लिया। प्राथमिक जांच में पाया गया कि बच्ची स्वस्थ है, लेकिन उसे अत्यंत संवेदनशील हालत में झाड़ियों में छोड़ा गया था।
ग्रामीणों का मानना है कि यह बच्ची नजायज रूप से जन्मी हो सकती है, और उससे पीछा छुड़ाने के लिए जानबूझकर झाड़ियों में फेंका गया। इस अमानवीय कृत्य से गांव में आक्रोश है। समाजसेवी सिकंदर जामुदा ने बच्ची की देखभाल की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है और प्रशासन से इस घटना की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए कलंक हैं और यदि उन्हें सजा नहीं मिली, तो यह शर्मनाक कृत्य दोबारा भी हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। गांव के अन्य लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
Read Also- Hazaribagh News : DC का चौपारण शराब दुकान पर छापा, MRP से अधिक वसूली पर नाराज़गी