Home » Jamshedpur News : साकची में प्रॉपर्टी विवाद ने लिया हिंसक रूप, जम कर चले लाठी-डंडे

Jamshedpur News : साकची में प्रॉपर्टी विवाद ने लिया हिंसक रूप, जम कर चले लाठी-डंडे

लाठी-डंडों, पत्थरों और तलवार से हुए हमले के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई

by Mujtaba Haider Rizvi
sakchi dispute (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक प्रॉपर्टी विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जब कालीघाट रोड स्थित मोहन काम्प्लेक्स में दो पक्षों के बीच जबरदस्त हिंसक टकराव हो गया। लाठी-डंडों, पत्थरों और तलवार से हुए हमले के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया।

घटना सुबह करीब छह बजे घटी, जब अटवाल फर्नीचर के संचालक सुखविंद्र सिंह और छप्पन भोग के मालिक राजा सिंह भाटिया के बीच संपत्ति को लेकर कहासुनी शुरू हुई। मामूली विवाद कुछ ही पलों में हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच खुलेआम मारपीट, पथराव और तलवारबाजी शुरू हो गई। इस टकराव में दो लोग घायल हो गए हैं।

थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की। घटनास्थल से एक तलवार भी बरामद की गई है। पुलिस अब इस विवाद से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

प्रॉपर्टी को लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। सुखविंद्र सिंह का दावा है कि उन्होंने मोहन काम्प्लेक्स का हिस्सा खरीदा है, लेकिन राजा सिंह भाटिया जबरन कब्जा करने पहुंचे और विरोध करने पर मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमले के दौरान गहने और मोबाइल छीन लिए गए, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।

वहीं, राजा सिंह भाटिया ने कहा कि वे अपनी संपत्ति की मरम्मत कराने पहुंचे थे, लेकिन सुखविंद्र सिंह और उनके लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताया। साकची थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत ली गई है और जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Read also Jamshedpur Flood : जमशेदपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं खरकई और स्वर्णरेखा नदियां, बागबेड़ा व जुगसलाई में बाढ़

Related Articles

Leave a Comment