Home » Ranchi News : मांडर में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने छात्राओं को साइकिल और लाभुकों को अबुआ आवास की चाभी सौंपी

Ranchi News : मांडर में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने छात्राओं को साइकिल और लाभुकों को अबुआ आवास की चाभी सौंपी

by Vivek Sharma
कृषि मंत्री
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi News : झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को मांडर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के बीच सामग्री और सहायता राशि का वितरण किया। इस दौरान 131 छात्राओं को साइकिल, 15 लाभुकों को अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश के लिए चाभी और सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के अंतर्गत वस्त्र दिए गए।

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 के बीच सड़क दुर्घटना, पानी में डूबने और सर्पदंश से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा राशि के चेक सौंपे गए। सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के आश्रितों को एक लाख रुपये और अन्य मामलों में चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।

गठबंधन सरकार चला रही कल्याणकारी योजनाएं

कार्यक्रम में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि वे भले ही आज मंत्री हैं, लेकिन मांडर के प्रति उनकी जवाबदेही पहले जैसी ही है। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा की नींव मांडर की जनता के आशीर्वाद पर टिकी है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार हर वर्ग, समाज और तबके के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने के लिए पूरी तरह जागरूक रहें और बिचौलियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए केवल अंशदान का भुगतान एस्क्रो एकाउंट से किया जाना चाहिए, किसी व्यक्ति विशेष को पैसा देना पूरी तरह गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति योजना के नाम पर पैसा मांगता है, तो उसकी शिकायत की जानी चाहिए। मौके पर अंचलाधिकारी चंचला, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, प्रखंड प्रमुख फिलीप सहाय एक्का, अमानत अंसारी, नसीम अंसारी, जमील मलिक, सेराफिना मिंज और सरिता तबारक खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: नाम बदलने को लेकर सियासी घमासान, ‘अटल क्लीनिक’ से ‘मदर टेरेसा क्लीनिक’ बनाने पर भाजपा का विरोध तेज

Related Articles

Leave a Comment