Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में घर में घुसकर मारपीट, किशोरी का अपहरण, बिष्टुपुर में थार और दूध वाहन की टक्कर

Jamshedpur News : जमशेदपुर में घर में घुसकर मारपीट, किशोरी का अपहरण, बिष्टुपुर में थार और दूध वाहन की टक्कर

किशोरी के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापामारी

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur parsudih police
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : परसुडीह, सरजामदा और बिष्टुपुर क्षेत्रों से आपराधिक घटनाओं की तीन बड़ी खबरें सामने आई हैं। एक तरफ परसुडीह में देर रात घर में घुसकर दो युवकों ने महिला के साथ मारपीट की, वहीं सरजामदा से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। तीसरी घटना में बिष्टुपुर के सर्किट हाउस गोलचक्कर पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो वाहन पलट गए।

आधी रात को दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाश

परसुडीह थाना क्षेत्र के आश्रम पाड़ा हलुदबनी में आधी रात के समय गुंडागर्दी की वारदात हुई है। कोनिका जेना नामक महिला की शिकायत पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम निवासी राहुल पानी और सौरभ पानी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। वादी के अनुसार दोनों आरोपी देर रात उनके घर पहुंचे और दरवाजा न खोलने पर जबरन तोड़कर भीतर घुसे। घर में घुसने के बाद महिला के साथ मारपीट की गई, उसे घसीटते हुए बाहर निकाला और एक अन्य स्थान पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। पुलिस मामले की सच्चाई की जांच कर रही है।

सरजामदा से नाबालिग लड़की का अपहरण

परसुडीह थाना क्षेत्र के ही सरजामदा घंटी टोला से एक नाबालिग लड़की के अपहरण की घटना सामने आई है। यह घटना 24 जुलाई की है, लेकिन परिवार द्वारा दो दिन बाद यानी 26 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर हलुदबनी शंकरा बस्ती निवासी राजू गोप को आरोपी बनाया गया है। बताया गया है कि आरोपी दिन के तीन बजे लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जब लड़की देर शाम तक घर नहीं लौटी, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।

बिष्टुपुर में थार और दूध वाहन की टक्कर, दोनों गाड़ियां पलटीं

रविवार तड़के करीब तीन बजे बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में आ रही थार एसयूवी और दूध लदी गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सड़क पर दोनों वाहनों के पलट जाने से मार्ग बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया।

सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से दोनों गाड़ियों को हटवाया। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में थे और मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख सके। स्थानीय लोगों ने इस इलाके में वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर चिंता जताई है और ट्रैफिक नियंत्रण सख्त करने की मांग की है।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में जीएफ वन फ्लैट में इकट्ठा हुए मसीही समाज के लोग, धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

Related Articles

Leave a Comment