Home » RANCHI NEWS: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने की विभागीय समीक्षा, बोले-अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

RANCHI NEWS: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने की विभागीय समीक्षा, बोले-अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार को कल्याण कॉम्प्लेक्स मोरहाबादी स्थित कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक की। जिसमें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभागीय समन्वय और जमीनी स्तर पर कार्यों की निगरानी तेज की जाए। सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा, किसान, विद्यार्थी और वंचित समुदाय सरकार की प्राथमिकता में हैं। उनके सशक्तिकरण हेतु कल्याण विभाग हरसंभव कदम उठाएगा। बैठक में विभागीय सचिव कृपानंद झा, आयुक्त कुलदीप चौधरी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (CMEGP)-झारखंड के युवाओं को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने हेतु ऋण प्रक्रिया को सरल बनाने और व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई।
  • धार्मिक पर्यटन विकास-सिरसी-ता-नाले राजकीय महोत्सव को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने हेतु विकास कार्यों पर निर्णय लिया गया।
  • आदिवासी क्षेत्रों में अधोसंरचना-कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग प्लांट, नर्सिंग होम एवं अस्पताल निर्माण जैसे परियोजनाओं की संभावनाओं पर विभागीय योजना पर विचार हुआ।
  • OBC छात्रवृत्ति-केंद्र सरकार से ओबीसी छात्रों के लिए लंबित 275 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि को शीघ्र निर्गत कराने हेतु पहल की जाएगी।
  • धूमकुड़िया भवन-सांस्कृतिक धरोहर धूमकुड़िया भवन के निर्माण एवं संचालन के लिए आवश्यक धनराशि की मांग पर विस्तृत चर्चा की गई।
  • तकनीकी प्रशिक्षण-राज्य के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए आईटीआई प्रशिक्षण हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया।
  • प्रमाण पत्रों की मांग-विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रमाण पत्रों की मांग के त्वरित निष्पादन पर विभाग गंभीर है और समाधान की प्रक्रिया तेज़ की जाएगी।
  • हिंदपीढ़ी कोचिंग सेंटर-रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में आदिवासी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क तैयारी के लिए Physics Wallah संस्था के साथ कोचिंग हेतु टेंडर प्रक्रिया पर चर्चा हुई।
  • मरांग गोमके विदेश छात्रवृत्ति योजना-योजना के क्रियान्वयन, चयन प्रक्रिया और लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार हुआ।
  • विश्व आदिवासी दिवस-9 अगस्त राज्यस्तरीय आदिवासी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु आवश्यक बजट और योजनाओं पर विस्तारपूर्वक विमर्श किया गया।
  • छात्रावास पोषण योजना-राज्य के सभी आदिवासी छात्रावासों में पोषण योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करने हेतु समीक्षा की गई और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Comment