रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को शोक प्रस्ताव के साथ शुरू हुआ। इस शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई। हालांकि सदन के बाहर सघन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) और अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने का मुद्दा छाया रहा।
Jharkhand Vidhansabha Monsoon Session : अटल क्लीनिक का नाम बदलना सरकार की ‘गुंडागर्दी’ : बाबूलाल
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा के नाम पर करना सरकार की राजनीतिक गुंडागर्दी है। उन्होंने कहा कि यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है। अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड के निर्माता थे, उनके नाम पर चल रही एक योजना भी सरकार को बर्दाश्त नहीं।
SIR पर सियासत तेज, भाजपा बोली- जरूरी है पुनरीक्षण
भाजपा विधायक चम्पाई सोरेन ने SIR को सही ठहराते हुए कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण होना चाहिए। भाजपा इस मुद्दे को सदन में उठाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने का निर्णय गलत है।
‘बांग्लादेशी वोटरों’ के लिए SIR का विरोध: भाजपा
भाजपा मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा, “कांग्रेस अपने बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान वोटरों के लिए SIR का विरोध कर रही है। बिहार में भी SIR के बाद अतिरिक्त समय दिया गया था।
Jharkhand Vidhansabha Monsoon Session : कांग्रेस का पलटवार, SIR भाजपा की चुनावी रणनीति
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में हार टालने के लिए SIR कर रही है। उन्होंने कहा, जब हर जगह आधार मान्य है, तो SIR में क्यों नहीं? अगर SIR हुआ तो भाजपा के पूर्व मंत्री सीपी सिंह अपनी सीट गंवा देंगे।”
राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ का दावा झूठा: डॉ. इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, राज्य में एक भी बांग्लादेशी नहीं है। भाजपा वोट देने का अधिकार छीनना चाहती है, इसी वजह से SIR कराया जा रहा है।”
शिबू सोरेन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने मरांग बुरु से प्रार्थना की है।
Read Also- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर दिल्ली रवाना, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत बनी चिंता का कारण