RANCHI : ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की फ्लाइंग टीम और आरपीएफ पोस्ट रांची की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से ले जाई जा रही स्कॉच शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाई देर रात नामकुम रेलवे स्टेशन (मुरी एंड) पर की गई, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति को भारी बैग के साथ पकड़ा गया।
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़े व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि बैग में स्कॉच शराब है, जिसे वह निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर बेचने के इरादे से ले जा रहा था। उसकी पहचान बलिया (उत्तर प्रदेश) स्थित बैरिया निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है।
बैग से बरामद शराब में ब्लैक डॉग स्कॉच की 6 बोतल, 100 पाइपर्स की 4 बोतल, बैलेंटाइन की 4 बोतल और ब्लैक एंड व्हाइट स्कॉच की 3 बोतल शामिल है। टोटल 12.750 लीटर शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 35,100 रुपये है। आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इसके बाद उसे आबकारी विभाग रांची को सौंपा जाएगा।