Home » Jharkhand JPSC irregularities : विधायक जयराम महतो से मिला झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन, JPSC में अनियमितता की शिकायत, जताई नाराजगी

Jharkhand JPSC irregularities : विधायक जयराम महतो से मिला झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन, JPSC में अनियमितता की शिकायत, जताई नाराजगी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की अनियमितताओं और निष्क्रियता को लेकर राज्य के छात्रों में गहरा आक्रोश है। इसी क्रम में, झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने शनिवार को डुमरी के विधायक जयराम महतो (Jairam Mahto) से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर की। एसोसिएशन ने विधायक को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा और जेपीएससी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।

25 साल में सिर्फ 7 नियमित परीक्षाएं, छात्रों में असंतोष

एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला (Satyanarayan Shukla) ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राज्य के गठन को 25 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन जेपीएससी ने अब तक केवल सात बार ही नियमित परीक्षाएं आयोजित की हैं। इस धीमी गति के कारण राज्य के लाखों छात्र बेरोजगारी, आयु सीमा पार होने और मानसिक तनाव जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं।

छात्रों की विधायक जयराम महतो से मांग

  • जेपीएससी की परीक्षाएं हर साल नियमित रूप से आयोजित की जाएं।
  • आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को विशेष छूट दी जाए।
  • लंबित पड़ी 15 परीक्षाओं की तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए।
  • सरकार अपने पूर्व के वादे के अनुसार हर छह महीने में परीक्षा कराने का वादा निभाए।

विधायक ने दिया भरोसा, छात्र संगठन ने दी चेतावनी

विधायक जयराम महतो ने छात्रों की इन मांगों को बहुत गंभीरता से लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाएंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह जेपीएससी की इस निष्क्रियता पर सरकार से जवाब तलब करेंगे।

वहीं, छात्र संगठन ने भी अपनी बात साफ करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जेपीएससी की कार्यशैली में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। छात्रों ने कहा कि यह केवल भर्ती प्रक्रिया का नहीं, बल्कि झारखंड के भविष्य का सवाल है। यह मुलाकात दर्शाती है कि छात्र अब अपनी मांगों को लेकर मुखर हो रहे हैं और जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं।

Also Read : Jamshedpur Co-operative Law College : JPSC में सफल अंकिता कुमारी ने को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, कहा-निरंतर अध्ययन, आत्ममंथन व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें

Related Articles

Leave a Comment