चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के करमपदा सेक्शन में रविवार को ड्यूटी के दौरान नक्सली विस्फोट में शहीद हुए रेलकर्मी एतवा उरांव को सोमवार को भावभीनी श्रद्धांजलि (Railway Worker Tribute) दी गई। श्रद्धांजलि समारोह में मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीपीओ डॉक्टर ऋषभ सिन्हा समेत कई अधिकारी और रेलकर्मी मौजूद थे। सभी की आंखें नम थीं और पूरे मंडल में इस घटना से शोक की लहर देखी गई।
रेल प्रशासन ने एतवा उरांव के परिवार को 25 लाख रुपये की एक्स-ग्रेशिया सहायता राशि भी उसकी पत्नी को प्रदान कर दी है। साथ ही विभाग ने आश्वासन दिया है कि उन्हें मरणोपरांत मिलने वाली सभी पारिवारिक लाभ राशि सहित अन्य सुविधाएं जल्द से जल्द प्रदान की जाएंगी।
गौरतलब है कि रविवार को नक्सली बंदी के दौरान एतवा उरांव रेल पटरी की पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए विस्फोटक की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। इस हमले ने पूरे चक्रधरपुर रेल मंडल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
डॉग स्क्वायड की अनुपस्थिति बनी चिंता का विषय
इस घटना के बाद रेलवे की आरपीएफ डॉग स्क्वायड टीम की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चक्रधरपुर मंडल में आरपीएफ के पास तीन खोजी कुत्ते हैं, जिनमें से ‘डॉन’ नामक डॉग स्क्वायड विस्फोटक खोजने में विशेषज्ञ है। इसके बावजूद नक्सली हमले के दिन न तो इस टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया, और न ही बम का पता लगाने की कोशिश की गई।रेल कर्मियों का कहना है कि डॉग स्क्वायड टीम पर रेलवे हर साल लाखों रुपये खर्च करता है, उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। लेकिन जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब यह टीम नदारद रही। इससे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसी प्रशिक्षित टीम का क्या औचित्य है, अगर इसका उपयोग आपदा के समय नहीं किया जा सके?
Railway Worker Tribute : कार्रवाई की उठी मांग
शहीद एतवा उरांव की मौत से गुस्साए लोगों और रेलकर्मियों ने मांग की है कि उनकी मौत की जिम्मेदारी तय की जाए, और जो भी इस लापरवाही के लिए दोषी हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कर्मचारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों की निष्क्रियता के कारण ड्यूटी पर लगे कर्मियों की जान खतरे में पड़ी रहती है।
इस घटना ने रेलवे सुरक्षा तंत्र की पोल खोल दी है। ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मियों में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। अब देखना है कि रेलवे प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कदम उठाता है।