Shibganj (Jharkhand) : साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र से महज दो किलोमीटर दूर दुधकोल गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ भूमि विवाद के चलते एक व्यक्ति ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
हत्यारे ने खुद पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद तालझारी थाना पहुंचकर पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और घटना की पूरी जानकारी दी। आरोपी की पहचान बज्जल हेंब्रम के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। वहाँ उन्होंने पाया कि 80 वर्षीय नोहा बेसरा का शव घर के दरवाजे पर पड़ा था, जबकि उनकी बेटी बड़की मुर्मू और दामाद नाथ नियल हांसदा का शव घर के बाहर सड़क पर पड़ा था। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया है।
डीएसपी कर रहे हैं मामले की छानबीन
मृतक नोहा बेसरा के कोई बेटा नहीं था, और उनकी बेटी और दामाद पिछले आठ साल से उनके साथ ही रह रहे थे। हत्या की घटना के बाद मृतक नाथ नियल हांसदा की बहू संतोषिनी किस्कू भी मौके पर पहुँची।
इस पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राजमहल डीएसपी विमलेश त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस इस निर्मम हत्याकांड के पीछे के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।