गिरिडीह : झारखंड में डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग (Dumri-Giridih main road) के कोलडीहा में शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है। तीनों युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station Area) के पहाड़ीडीह का रहने वाले है और सुबह में गिरिडीह स्टेडियम (Giridih Stadium) से लौट रहे थे, तभी डुमरी की ओर से आ रहे ओवरलोड 12 चक्का ट्रक ने पीछे से कुर्बान अंसारी ( 22 ) की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि कुर्बान पुलिस सेवा में जाने के लिए सुबह-सुबह स्टेडियम में दौड़ का अभ्यास करने गया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही सदर प्रखंड के विकास पदाधिकारी गणेश रजक के साथ मुफ्फसिल थाना और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया एवं सड़क जाम हटवाया।
Read Also- Martyr Nirmal Mahato : पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद निर्मल महतो