Jamshedpur News : मानगो को साकची से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे फ्लाईओवर पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान एक मजदूर करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद समाजसेवी पप्पू सिंह मौके पर पहुंचे और घायल मजदूर को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया।
हालत नाजुक होने पर उसे वहीं से टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फ्लाईओवर निर्माण में मजदूरों को सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट जैसी बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। असुरक्षित माहौल में काम होने से मजदूरों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।