RANCHI: रांची के प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू होटल में पुलिस ने अवैध जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सिटी डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में चुटिया, सुखदेव नगर, लालपुर और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।
सूत्रों के अनुसार, होटल के निजी सुइट में यह अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही थी। पुलिस को कुछ दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी, जिसके बाद गहन निगरानी और सटीक जानकारी के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। छापेमारी के दौरान कमरा नंबर 14-15 से भारी मात्रा में नकदी, ताश की कई गड्डियां, जुए में इस्तेमाल होने वाले चिप्स और अन्य सामान बरामद किए गए।
कार्रवाई इतनी तेज और गोपनीय थी कि किसी को भी भागने का मौका नहीं मिला। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है। इस घटना ने शहर में होटल में हो रही अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।