

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को झारखंड विधानसभा परिसर में शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वातावरण गमगीन रहा और उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।

राज्यपाल ने जताया गहरा शोक
राज्यपाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि रामदास सोरेन का असामयिक निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उनकी सादगी, जनता के प्रति समर्पण और जनहितैषी कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।

शोकाकुल परिवार से की मुलाकात
इस मौके पर राज्यपाल गंगवार ने शोकाकुल परिजनों से भेंट की और अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

राजनीति और समाज के लिए बड़ी क्षति
रामदास सोरेन अपने सरल स्वभाव और जनसेवा के जज्बे के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से झारखंड की राजनीति ही नहीं, बल्कि शिक्षा और समाज के क्षेत्र को भी गहरी क्षति हुई है।
