Home » Godda News: सूर्या हांसदा मुठभेड़ पर सियासी बवाल, विधायक जयराम महतो ने सीबीआई जांच की उठाई मांग

Godda News: सूर्या हांसदा मुठभेड़ पर सियासी बवाल, विधायक जयराम महतो ने सीबीआई जांच की उठाई मांग

अगर इस मामले की स्वतंत्र जांच नहीं हुई, तो लोगों का भरोसा पुलिस और प्रशासन से उठ सकता है। उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग रखी।

by Reeta Rai Sagar
Surya Hansda encounter sparks political row
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Godda: बोआरीजोर ललमटिया क्षेत्र में हुए सूर्या हांसदा मुठभेड़ मामले ने झारखंड की राजनीति में गरमी ला दी है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के डुमरी विधायक जयराम महतो ने शनिवार को महागामा ऊर्जानगर से राजमहल हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इसकी निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है।

जयराम महतो ने कहा कि जनता को न्याय और पारदर्शिता चाहिए। अगर इस मामले की स्वतंत्र जांच नहीं हुई, तो लोगों का भरोसा पुलिस और प्रशासन से उठ सकता है। उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग रखी।

विधायक ने आगे कहा कि पुलिस और प्रशासन को पारदर्शिता के साथ सच्चाई सामने लानी चाहिए। यदि निष्पक्ष जांच होगी, तो इससे पुलिस की साख और भी मजबूत होगी।

प्रेसवार्ता के दौरान परिमल ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read: Latehar News: राहुल दुबे गिरोह के सात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Related Articles

Leave a Comment