Home » Hazaribagh News : हजारीबाग में ओल्ड जीटी रोड पर अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त, खनन विभाग की छापेमारी

Hazaribagh News : हजारीबाग में ओल्ड जीटी रोड पर अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त, खनन विभाग की छापेमारी

खनन निरीक्षक के नेतृत्व में हुई छापेमारी

by Mujtaba Haider Rizvi
hazaribagh sand (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribagh News : बरही उप डाकघर के समीप ओल्ड जीटी रोड पर सोमवार सुबह खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू से लदे चार ट्रैक्टर जब्त किए। यह छापेमारी सुबह करीब सात बजे खनन निरीक्षक के नेतृत्व में बरही थाना पुलिस के सहयोग से की गई।

सूत्रों के अनुसार, विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बैरिसाल नदी से अवैध तरीके से बालू निकालकर ट्रैक्टरों के माध्यम से बरही शहर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टरों को मौके पर ही पकड़ लिया। हालांकि, इस दौरान वाहन चालक या अन्य कोई जिम्मेदार व्यक्ति पकड़ में नहीं आ सका।

जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को बरही थाना लाया गया है। खनन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वाहनों के मालिकों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बैरिसाल नदी समेत आसपास के इलाकों में अवैध बालू खनन और परिवहन का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है। कभी-कभार कार्रवाई जरूर होती है, लेकिन इसके पीछे सक्रिय बालू माफिया अब भी कानून की पकड़ से दूर हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से इस पर स्थायी और सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Read also Bokaro News : बोकारो में 80 किलो गांजा व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment