Home » Jamshedpur News : दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर 19 अगस्त से

Jamshedpur News : दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर 19 अगस्त से

प्रशासन ने लोगों से की शिविर में आकर लाभ लेने की अपील

by Mujtaba Haider Rizvi
dc office jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण और परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 19 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।

शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद लाभुकों का पंजीकरण और मूल्यांकन कर उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को शिविरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

शिविर की तिथियां और स्थान इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं:

  1. जमशेदपुर सदर – 19 अगस्त – धातकीडीह सामुदायिक भवन
  2. गोलमुरी सह-जुगसलाई – 20 अगस्त – प्रखंड कार्यालय परिसर
  3. पोटका – 21 अगस्त – प्रखंड कार्यालय, पोटका
  4. पटमदा – 22 अगस्त – प्रखंड कार्यालय, पटमदा
  5. बोड़ाम – 23 अगस्त – प्रखंड कार्यालय, बोड़ाम
  6. मुसाबनी – 25 अगस्त – प्रखंड कार्यालय, मुसाबनी
  7. डुमरिया – 26 अगस्त – प्रखंड कार्यालय, डुमरिया
  8. धालभूमगढ़ – 28 अगस्त – प्रखंड कार्यालय, धालभूमगढ़
  9. चाकुलिया – 29 अगस्त – प्रखंड कार्यालय, चाकुलिया
  10. बहरागोड़ा – 30 अगस्त – प्रखंड कार्यालय, बहरागोड़ा
  11. घाटशिला – 1 सितंबर – प्रखंड कार्यालय, घाटशिला

जिला प्रशासन ने दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य योग्य लाभुकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने-अपने प्रखंडों में आयोजित शिविरों में पहुंचकर पंजीकरण कराएं और इस योजना का लाभ लें।

Read also Bokaro News : बोकारो में 80 किलो गांजा व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment