

Kodarma News: कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-20 पर स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दोनों ट्रकों के चालक और एक उपचालक शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चावल लदा एक ट्रक कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से होते हुए कोडरमा मार्ग से बिहार की ओर जा रहा था। उसी समय विपरीत दिशा से ईंट लदा एक ट्रक आ रहा था। नौवां माइल के समीप दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई, जिससे चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रैक्टर भी ईंट लदे ट्रक से टकरा गया, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे के बाद चावल लदा ट्रक में रखा सारा चावल सड़क पर बिखर गया। दुर्घटना में चावल लदे ट्रक का चालक व उपचालक तथा ईंट लदे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायलों की पहचान बिहार निवासी अख्तर शेख (पिता- मो. नाजिर शेख), छट्टू यादव (पिता- रामबृक्ष यादव) और हजारीबाग निवासी अरुण मेहता (पिता- अयोध्या मेहता) के रूप में हुई है।
हादसे के कारण कोडरमा घाटी में दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
प्रशासन की तत्परता से धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो सका। हालांकि, घटना ने फिर से कोडरमा घाटी में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की समस्या को उजागर कर दिया है।
Read Also: बहरागोड़ा महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने स्लोगन लिख रैगिंग के खिलाफ किया जागरूक, जीते पुरस्कार
