Home » Jamshedpur News : मानगो में डेली मोबाइल लॉटरी और अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा, उलीडीह थाने पर प्रदर्शन

Jamshedpur News : मानगो में डेली मोबाइल लॉटरी और अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा, उलीडीह थाने पर प्रदर्शन

स्थानीय महिलाओं ने साफ कहा कि अब वे इस अवैध कारोबार के खिलाफ खुद मोर्चा खोलेंगी

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur ulidih protest agains (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती में खुलेआम चल रही डेली मोबाइल लॉटरी और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ मोहल्ले की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को दर्जनों महिलाएं भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह के नेतृत्व में उलीडीह थाने पहुंचीं और प्रदर्शन किया। साथ ही इन अवैध गतिविधियों को लेकर सामूहिक शिकायत दर्ज कराई।

महिलाओं ने बताया कि बस्ती में डेली मोबाइल लॉटरी और अवैध शराब की बिक्री इतनी तेजी से बढ़ गई है कि युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है। हालत यह हो गई है कि सरकारी राशन में मिलने वाला चावल और गेहूं भी नशे की लत में पड़ चुके युवा बेच दे रहे हैं। इससे परिवारों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और बस्ती के लोग अब दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।

स्थानीय महिलाओं ने साफ कहा कि अब वे इस अवैध कारोबार के खिलाफ खुद मोर्चा खोलेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, टाइगर मोबाइल और पीसीआर वैन को भी सूचित किया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि अवैध कारोबार दिनोंदिन और तेजी से पैर पसार रहा है। भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने थाना परिसर में कहा कि यदि दो दिनों के भीतर डिमना बस्ती में मोबाइल लॉटरी और शराब की भट्टियों को बंद नहीं कराया गया, तो सैकड़ों महिलाएं हाथों में विरोध की तख्तियां और पारंपरिक हथियार लेकर अभियान चलाएंगी और अवैध धंधे के अड्डों को स्वयं ध्वस्त करेंगी।

विकास सिंह ने यह भी कहा कि मानगो क्षेत्र अब डेली मोबाइल लॉटरी का हब बन चुका है, जिससे अपराधों में तेजी से इजाफा हो रहा है। चोरी, छिनतई, आत्महत्या और घरेलू झगड़े जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की। थानेदार ने सभी को भरोसा दिलाया कि अवैध कारोबार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और बस्ती को इस संकट से मुक्त कराया जाएगा।

उपस्थित प्रमुख लोग

विकास सिंह, विशाल कुंभकार, संतोष दत्ता, दुर्गा दत्ता, तुलसी कुंभकार, बासमती लोहार, माया देवी, रूबी देवी, चंदा देवी, काजल देवी, गुरुवारी महतो, करुणा लोहार, कल्याणी देवी, फुलमनी देवी, सरिता देवी, लव लोहार, कुश लोहार, राजेश शांडिल्य, लच्छू मोदी, मोहन सोलंकी, गणेश टुडु, कार्तिक कालिंदी और सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Read also Ranchi News : अब हेमंत सोरेन संभालेंगे स्कूली शिक्षा और निबंधन विभाग, आदेश जारी

Related Articles

Leave a Comment