Home » Hazaribagh News: हजारीबाग के होटलों में पुलिस की बड़ी छापेमारी, संदिग्ध हालात में दो दर्जन युवक-युवती पकड़ाए

Hazaribagh News: हजारीबाग के होटलों में पुलिस की बड़ी छापेमारी, संदिग्ध हालात में दो दर्जन युवक-युवती पकड़ाए

यह कार्रवाई देह व्यापार में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई। पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है .

by Reeta Rai Sagar
Raid in hotel in Hazaribagh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : शहर में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक साथ 8 टीमों ने एनएच किनारे संचालित विभिन्न होटलों में छापेमारी की। सुबह 10 बजे से शुरू हुई कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक चली और समाचार लिखे जाने तक अभियान जारी था।

छापेमारी के दौरान संदिग्ध हालात में करीब दो दर्जन युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियों में कुछ इंटर की छात्राएं भी शामिल बताई जा रही हैं। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से इन होटलों में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त निगरानी के बाद अचानक छापेमारी कर बड़े रैकेट का खुलासा हुआ।

एसपी अंजनी अंजन ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई देह व्यापार में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई। पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है और होटल संचालकों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है।

छापेमारी की कार्रवाई शहर और एनएच किनारे स्थित जिन होटलों में की गई। इनमें शामिल हैं…

  1. होटल रेस्टोरेंट 7 डेज
  2. होटल रुक्मिणी
  3. होटल टू ईट
  4. होटल स्पाइसी
  5. होटल सिद्धिविनायक
  6. होटल रेस्टोरेंट वर्णिका

    Also Read: Jamshedpur News : गोलमुरी कलगीधर स्कूल के पास दो गुटों में हिंसक झड़प, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

Related Articles

Leave a Comment