

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड और ओडिशा के बीच बेहतर रेल कनेक्टिविटी की मांग तेज हो गई है। राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने इस मुद्दे पर रेलमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बड़बील से रांची के बीच एक फास्ट मेमू ट्रेन का जल्द परिचालन शुरू करने की मांग की है।

क्यों जरूरी है यह ट्रेन?
सांसद वर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि कोल्हान क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण इलाके, जैसे बड़बील, बड़ा जामदा, गुवा, नोवामुंडी, डोंगवापोशी, झीकपानी, चाईबासा और राजखरसावां, रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देते हैं। यहां से भारी मात्रा में आयरन-ओर और बॉक्साइट की ढुलाई होती है, जिससे चक्रधरपुर रेल मंडल भारतीय रेलवे के लिए वर्षों से सबसे अधिक कमाई करने वाला क्षेत्र रहा है।

इसके बावजूद, इन लाखों लोगों को अब तक पर्याप्त रेल सेवा नहीं मिल पाई है। सड़क मार्ग से यात्रा करना आम लोगों के लिए महंगा और असुविधाजनक है, इसलिए रांची से इस क्षेत्र को जोड़ने वाली सीधी ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही है।

यात्रियों को राहत के लिए मांग
सांसद वर्मा ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया है कि इस मार्ग पर यात्रियों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द ट्रेन के लिए रैक की व्यवस्था की जाए। इस पहल पर, दक्षिण पूर्व रेलवे की जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति (ZR UCC) के सदस्य अरुण जोशी ने भी सांसद प्रदीप वर्मा का आभार जताया और राज्य में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए हो रहे प्रयासों की सराहना की।
Also Read : RANCHI POLITICAL NEWS: राज्य सरकार ने जानबूझकर विनय चौबे के खिलाफ नहीं दायर की चार्जशीट: बाबूलाल मरांडी
