Home » Kolhan University LLB Admission : कोल्हान विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी, कब तक कर सकते हैं अप्लाई-पढ़ें

Kolhan University LLB Admission : कोल्हान विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी, कब तक कर सकते हैं अप्लाई-पढ़ें

by Anand Mishra
Kolhan University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय में एलएलबी (LLB) प्रवेश परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राहत भरी खबर है। विश्वविद्यालय ने आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 22 अगस्त तक एलएलबी सत्र 2024-27 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे और कहां करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in या kuuniv.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन के लिए जरूरी योग्यता, प्रवेश परीक्षा और अन्य विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

120 सीटों के लिए आए 300 आवेदन

कोल्हान विश्वविद्यालय में केवल जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में ही एलएलबी की पढ़ाई होती है, जो विश्वविद्यालय की एक अंगीभूत इकाई है। यहां एलएलबी की कुल 120 सीटें हैं। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक लगभग 300 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार आवेदकों की संख्या कम बताई जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि प्रवेश परीक्षा के लिए जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को ही केंद्र बनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment