

Jamshedpur : झारखंड के साइबर अपराध थाना की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, 6 साइबर ठग फरार हुए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संगठित गैंग स्थानीय लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर उन्हें अन्य अपराधियों को बेच देता है और टेलीग्राम व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर साइबर ठगी करता है।

छापामारी के दौरान पुलिस ने परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर के राहुल भकत और जादूगोड़ा के काला पाथर के रहने वाले उत्तम भकत को गिरफ्तार किया जबकि प्रीतिश राज, महावीर भकत, मनातोश भकत, उज्जवल प्रामाणिक, अमित भकत और मलय भकत मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों से बैंक खाते खुलवाते थे और इन्हें महावीर भकत व मलय भकत को सौंपते थे। इसके बाद यह खाते साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। ठगी से हुई कमाई का 10-10 प्रतिशत हिस्सा इन दोनों को मिलता था, जिसमें से 5 प्रतिशत बैंक खाताधारकों को दिया जाता था। जांच में सामने आया कि विभिन्न राज्यों में इनके नाम से खोले गए खातों से जुड़ी कुल 13 साइबर ठगी की घटनाएं पोर्टल पर दर्ज हैं।

बरामद सामान
- रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन
- ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन
- जियो कंपनी के तीन सिम कार्ड
