Home » Ghatshila Crime News : फ्रेंड ऑटो दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ कर 3 लाख रुपये के समान की चोरी

Ghatshila Crime News : फ्रेंड ऑटो दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ कर 3 लाख रुपये के समान की चोरी

Jharkhand Hindi News : चोरी की यह घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। एक माह पूर्व आए नए थानेदार के लिए ऐसी घटनाओं की रोकथाम चुनौती बन गई है।

by Rajesh Choubey
Ghatshila Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
घाटशिला : थाना क्षेत्र अन्तर्गत फूलडूंगरी चौक के समीप एनएच 18 फोरलेन पर फ्रेंड ऑटो दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ कर बुधवार की रात लगभग 3 लाख रुपए के समान की चोरी हो गई। दुकानदार मोहम्मद आबिद ने गुरुवार की सुबह दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखी 13 नयी बैटरी, कस्टमर की चार बैटरी एवं पुराना 30 पीस बैटरी सहित अन्य स्क्रैप गायब थे।

Ghatshila Crime News : 30 साल में पहली बार हुई चोरी की घटना

चोरी की घटना की जानकारी मोहम्मद आबिद घाटशिला थाना को दी। सूचना पर घाटशिला पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर छानबीन कर रही है। मोहम्मद आबिद ने बताया वह कि लगभग 30 वर्ष से दुकान चला रहे हैं। इससे पहले इस तरह कि घटना नहीं हुई थी। आसपास भी कई परिवार रहते हैं। वन विभाग का कार्यालय तथा स्टाफ क्वार्टर भी है। कभी भी चोरी की घटना नहीं हुई। हुआ है।

Ghatshila Crime News : नए थानेदार के लिए चुनौती

चोरी की यह घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। नए थानेदार वंश नारायण सिंह के आए हुए एक माह हुआ है। इसी दौरान दो बड़ी चोरी की घटना हो चुकी है। ऐसे में चोरी की घटनाओं की रोकथाम उनके लिए चुनौती है। पहली घटना 28 जुलाई को हुई थी जब दाहीगोड़ा स्थित गंगा जमुना अपार्टमेंट के तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उस घटना में भी पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है।

Read Also- Jamshedpur Crime : घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो बदमाश बागबेड़ा में गिरफ्तार, आज पुलिस भेजेगी जेल

Related Articles

Leave a Comment