Home » Jamshedpur News : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आया नया अपडेट, आप भी जान लें वरना नहीं मिलेगी राशि

Jamshedpur News : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आया नया अपडेट, आप भी जान लें वरना नहीं मिलेगी राशि

जमशेदपुर में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना और पेंशन लाभुकों के लिए आधार सीडिंग कैंप 26, 28 और 29 अगस्त को

by Mujtaba Haider Rizvi
Jharkhand CM Maiyan Samman Yojana payment update for women beneficiaries
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना और पेंशन लाभुकों के लिए आधार सीडिंग कैंप 26, 28 और 29 अगस्त को झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना और केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के लाभुकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से आधार सीडिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर यह कैंप 26, 28 और 29 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा।

इस विशेष आधार सीडिंग कैंप का उद्देश्य उन लाभुकों को लाभ दिलाना है जिनका भुगतान असफल रहा है या जो Non-DBT श्रेणी में आते हैं। कैंप का आयोजन सभी प्रखंड कार्यालय परिसरों के साथ-साथ अंचल कार्यालय जमशेदपुर, मानगो और चाकुलिया में किया जाएगा।

इन तिथियों पर संबंधित बैंकिंग कोरेस्पॉन्डेंट मौके पर मौजूद रहेंगे और लाभुकों का आधार सीडिंग कार्य पूरा करेंगे। इसके लिए सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे तिथिवार पंचायतवार व्यवस्था सुनिश्चित करें और कैंप को सफल बनाएं।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य की योजनाओं का लाभ सही समय पर और सही लोगों तक पहुंचे। जिला प्रशासन ने सभी पात्र लाभुकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने निकटतम कैंप में पहुंचें और जरूरी दस्तावेजों के साथ आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूर्ण करवाएं।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में SSP ऑफिस के पास से पुलिस कस्टडी से फरार हुए चोर, पत्रकारों ने एक को दौड़ाकर दबोचा

Related Articles

Leave a Comment