Home » RANCHI NEWS: आइएसबीटी के साथ बनेगा झारखंड का सबसे बड़ा मॉल, जानें क्या होगा खास

RANCHI NEWS: आइएसबीटी के साथ बनेगा झारखंड का सबसे बड़ा मॉल, जानें क्या होगा खास

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संतुलित एवं समग्र नगरीय विकास की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। रांची के रिंग रोड के निकट दुबलिया में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के साथ राज्य का सबसे बड़ा मॉल बनाने की योजना तैयार की गई है।

गुरुवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार की अध्यक्षता में कर्नाटक की सरकारी परामर्शी एजेंसी आईडेक ने इस योजना का प्रेजेंटेशन दिया। प्रधान सचिव ने योजना में मामूली संशोधन कर एक सप्ताह में संशोधित प्रारूप प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मॉल ऐसा होना चाहिए जहां लोग ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ से दूर प्राकृतिक और शांत वातावरण में खरीदारी करने के साथ समय बिता सकें।

योजना के अनुसार मॉल का डिजाइन झारखंड की संस्कृति, हरियाली, पर्यावरण और आधुनिकता को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसके निर्माण से पतरातू, रामगढ़, कुडू और लोहरदगा सहित आसपास के क्षेत्रों का नगरीय विकास होगा और लोगों को ब्रांडेड सामग्री स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी।

ऐसा होगा मॉल का स्वरूप

मॉल कुल 5.59 लाख वर्गफीट क्षेत्र में बनेगा, जिसमें दो बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर शामिल होंगे। बेसमेंट सहित कुल क्षेत्रफल 7.36 लाख वर्गफीट होगा। इसमें सुविधा कियोस्क, इवेंट जोन, एक्जीबिशन एरिया, डायनिंग और सीटिंग एरिया होंगे। ग्राउंड फ्लोर में 28 दुकानें, 7 एट्रियम, ग्लास पैनल, वर्टिकल फिन्स होगा। वही एक से तीसरे तल तक हर तल पर 29 दुकानें और 7 एट्रियम होंगे। चौथे तल पर 27 दुकानें और 7 एट्रियम, पांचवें तल पर 18 दुकानें, 7 एट्रियम और एक रेस्टोरेंट और छठे तल पर 11 दुकानें, 7 एट्रियम, 4 मल्टीप्लेक्स और 2 रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। 

आईएसबीटी का ये होगा प्रारूप

आईएसबीटी का ढांचा यात्रियों की सुविधा और झारखंड की संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसमें एलईडी स्क्रीन, बांस की कलाकृतियां, आरामदायक शेड, डोरमेट्री, कार-बाइक पार्किंग, अस्पताल, सुरक्षा कक्ष और पेट्रोल-सीएनजी पंप की व्यवस्था होगी। ग्राउंड फ्लोर में कुल 211 बस पड़ाव, शौचालय, सुरक्षा कक्ष, टिकट काउंटर और एटीएम की सुविधा होगी। जबकि पहले तल पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रेस्टोरेंट, फूड कियोस्क और डोरमेट्री की सुविधा लोगों को मिलेगी। 


Related Articles

Leave a Comment