

Ranchi (Jharkhand) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध बालू खनन और व्यापार के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए पूर्व विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) के भाई अंकित राज सहित सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। ईडी ने अंकित राज के सहयोगी मनोज कुमार अग्रवाल, पंचम कुमार, संजीव कुमार, मनोज प्रसाद दांगी और बिंदेश्वर कुमार दांगी को भी आरोपित बनाया है।

ED ने अंकित राज को बताया अवैध बालू कारोबार का सरगना
ईडी ने 2024 में अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ रंगदारी, प्रतिबंधित संगठन चलाने, जमीन कब्जा करने और बालू के अवैध कारोबार के आरोपों में ईसीआईआर (Enforcement Case Information Report) दर्ज की थी। जांच के पहले चरण में बालू के अवैध कारोबार की जाँच पूरी करने के बाद, ईडी ने गुरुवार को अंकित राज सहित सात के खिलाफ पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) की विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दायर किया।

आरोप पत्र में अंकित राज को इस अवैध बालू कारोबार का सरगना बताया गया है, जबकि बाकी छह को उसके सहयोगी के रूप में नामजद किया गया है। ईडी ने हाल ही में इस अवैध धंधे से कमाई गई 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है।

छापेमारी में 36 बैंक खातों का ब्योरा बरामद
मामले की जांच के दौरान ईडी ने अंकित राज के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहाँ से 36 बैंक खातों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज और ब्योरा जब्त किया गया था। जांच में यह भी पाया गया कि अंकित राज का माइनिंग लाइसेंस 2019 में ही समाप्त हो गया था, इसके बावजूद वह दामोदर सहित अन्य नदियों से अवैध रूप से बालू खनन और व्यापार का काम जारी रखे हुए था। इस अवैध कारोबार को अंजाम देने के लिए उसने एक मजबूत और संगठित नेटवर्क बना रखा था।
