

Koderma (Jharkand): झारखंड के कोडरमा जिले में गुरुवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बारिश ने न सिर्फ मुश्किलें बढ़ाई हैं, बल्कि सदर अस्पताल की चारदीवारी के निर्माण की खराब गुणवत्ता की पोल भी खोल दी है।

कोडरमा मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एसडीओ आवास और सदर अस्पताल की चारदीवारी बारिश के कारण ढह गई। इस हादसे में वहां खड़े लगभग आधा दर्जन चारपहिया वाहन और दो दर्जन से अधिक बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय इन वाहनों में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे में घायल हुए झामुमो नेता
हालांकि, इस दौरान वहाँ मौजूद एक व्यक्ति, झामुमो कोडरमा नगर पंचायत सचिव मनीष पांडे, दीवार की चपेट में आ गए और घायल हो गए। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह चारदीवारी व्यवहार न्यायालय के ठीक सामने है, जहां अक्सर लोग अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं। अचानक दीवार गिरने से लोग कुछ समझ नहीं पाए और उनके वाहन मलबे में दब गए। कुछ लोगों को वाहनों को निकालने के दौरान हल्की चोटें भी आईं।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दबे हुए वाहनों को निकालने में जुट गई। कई लोगों ने इस घटना के लिए दीवार के घटिया निर्माण को जिम्मेदार ठहराया है और संवेदक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
