

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत केरा पंचायत में स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक में अज्ञात अपराधियों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। रविवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ताला तोड़ा फिर भी नहीं लूट पाए बैंक का पैसा
जानकारी के मुताबिक झारखंड ग्रामीण बैंक केराखास शनिवार को बंद था। जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने शनिवार आधी रात करीब एक बजे बैंक के मुख्य द्वार में लगे ताले को तोड़ दिया। मुख्य द्वार के बाद बैंक के गेट में लगे ताले को तोड़ते हुए बैंक में प्रवेश किया। अपराधियों ने बैंक में क्लर्क के केबिन ड्रॉर को खोला, लेकिन ड्रॉर में पैसे नहीं मिलने से और पकड़े जाने के डर से अपराधी फरार हो गए।

सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी पहुंचे बैंक
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य द्वार के ताले को टूटा देखकर चक्रधरपुर थाना को सूचित किया। घटना की सूचना पाते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार दलबल के साथ झारखंड ग्रामीण बैंक केराखास पहुंचे। जहां उन्होंने बैंक के आदेशपाल को बुलाया और बैंक के मुख्य द्वार पर नया ताला लगवाकर बंद करवा दिया। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

सीसीटीवी जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही पुलिस
इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अज्ञात लोगों द्वारा ईंट- पत्थर से बैंक का ताला तोड़ा गया था। लेकिन चोरी नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read Also– Chaibasa Hindi News : मनोहरपुर में नदी पार कर रहा युवक तेज धार में बहा, गोताखोर कर रहे तलाश
