Home » RANCHI NEWS: स्वतंत्रता संग्राम के इस अमर सेनानी को भारत रत्न देने की मांग

RANCHI NEWS: स्वतंत्रता संग्राम के इस अमर सेनानी को भारत रत्न देने की मांग

by Vivek Sharma
स्वतंत्रता सेनानी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची में स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने राजकुमार शुक्ल को नमन किया और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को याद किया। पंडित राजकुमार शुक्ल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपारण आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने और महात्मा गांधी को पहली बार बिहार बुलाने का श्रेय पंडित राजकुमार शुक्ल को जाता है। उनका योगदान स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अविस्मरणीय है और उन्हें उचित राष्ट्रीय सम्मान मिलना चाहिए।

नई पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा

वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने पंडित राजकुमार शुक्ल को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और संघर्ष से नई पीढ़ी को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने आश्वस्त किया कि पंडित राजकुमार शुक्ल के विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य पंडित राजकुमार शुक्ल के जीवन और संघर्षों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है, ताकि स्वतंत्रता संग्राम के इन गुमनाम नायकों को इतिहास में उचित स्थान मिल सके।

स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए कार्यों की देखते हुए पंडित राजकुमार शुक्ल को भारत रत्न देने की दिशा में पहल की जानी चाहिए। इस अवसर पर फाउंडेशन की गतिविधियों से भी उन्होंने अतिथियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान उनके जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट की। साथ ही अमर सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल को भारत रत्न देने की मांग की।

Related Articles

Leave a Comment