

Jamshedpur Crime : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शिव सिंह बागान स्थित एक सिक्योरिटी एजेंसी के दफ्तर में सोमवार को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर यह लोग दोषी पाए गए तो इनको जेल भेजा जाएगा। मामले की तहकीकात चल रही है।

जानकारी के अनुसार, खुद को G4S सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा बताने वाली इस एजेंसी के जरिए युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने का झांसा दिया जा रहा था। प्रत्येक उम्मीदवार से 5-5 हजार रुपये की वसूली की गई थी। लेकिन रुपये लेने के बाद न नियुक्ति पत्र दिया गया, न कोई ट्रेनिंग, जिससे नाराज युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। ठगी के शिकार युवाओं का कहना है कि एजेंसी द्वारा लगातार उन्हें गुमराह किया जा रहा था। एजेंसी पर फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ पीड़ितों ने लिखित शिकायत भी देने की बात कही है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि एजेंसी का वास्तविक कनेक्शन G4S कंपनी से है या नहीं।

