Home » Jamshedpur News: अवैध हथियारों की बड़ी खेप बिहार भेजने के लिए जमशेदपुर में दो महीने पहले खोली गई आर्म्स फैक्ट्री

Jamshedpur News: अवैध हथियारों की बड़ी खेप बिहार भेजने के लिए जमशेदपुर में दो महीने पहले खोली गई आर्म्स फैक्ट्री

फैक्ट्री सील करने के साथ ही फरार मालिकों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस, यहां से पिस्टल के साथ ही बड़े पैमाने पर गांजा हुआ है बरामद, लाखों की नकदी जब्त

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के टिल्लु भट्ठा से पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। यहां समीर सरदार और लखीन्द्र सरदार के घर और गोदाम से हथियार बनाने वाली मशीनें, तैयार पिस्टल, जिंदा कारतूस, गांजा और लाखों की नकदी बरामद की गई। पुलिस ने‌ सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर की गई, जब सोनारी थाना को सूचना मिली कि टिल्लु भट्ठा में हथियार निर्माण और गांजा की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है।शनिवार शाम छापामारी के दौरान पुलिस टीम को देखकर घर के सभी सदस्य भाग निकले। इसके बाद स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली गई।

समीर सरदार और लखीन्द्र सरदार के घर से 1.4 किलो गांजा, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली, 2.41 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद की गई।इसी तरह उनके गोदाम से लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, ग्राइंडर मशीन, विद्युत मोटर, पिस्टल बनाने के औजार, अधनिर्मित पिस्टल पार्ट और नौ जिंदा गोली भी जब्त की गई। पुलिस ने बरामदगी के बाद सोनारी थाना में केस दर्ज किया है, जिसमें आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच तेज कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने सोनारी थाने में समीर सरदार, लखिंद्र सरकार, विजय सरदार और विशाल सरदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश डाली जा रही है।

बिहार में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। हो सकता है कि बिहार चुनाव को लेकर ही सोनारी से आर्म्स सप्लाई का प्लान तैयार किया गया हो।

जब्त सामान की सूची*

1.4 किलो गांजा (चार पैकेट में)

* एक देशी पिस्टल

* 11 जिंदा कारतूस

* 2.41 लाख रुपये नकद

* एक सोने की चेन

* हथियार बनाने की मशीनें (लेथ, मिलिंग, ड्रिलिंग, ग्राइंडर)* विद्युत मोटर और औजार

* अधनिर्मित पिस्टल पार्ट

* इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन और पाउच

* एपल आइ पैड, वन प्लस, पोको और सैमसंग के मोबाइल फोन

* आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड

Related Articles

Leave a Comment