RANCHI : रेल सुरक्षा बल (RPF) रांची और फ्लाइंग टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर पोस्ट कमांडर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर फुटओवरब्रिज के पास तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया।
जांच के दौरान उनके दो ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू बैग से 63 शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत लगभग 32,700 आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित कुमार, सुजीत कुमार गोस्वामी और राजकुमार बेदिया के रूप में हुई। सभी रामगढ़ जिले के निवासी हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शराब की इन बोतलों को ट्रेन संख्या 15027 एक्सप्रेस से बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने की योजना बना रहे थे। बरामद शराब को एएसआई अनिल कुमार ने गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया। तीनों आरोपियों को जब्त शराब के साथ आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग रांची के सुपुर्द कर दिया गया।