Home » Jamshedpur News: पेयजल कनेक्शन के लिए 20 हजार की मांग से बस्तीवासियों में आक्रोश, सात हजार में कनेक्शन की पुरानी बात भूली टाटा स्टील यूआइएसएल

Jamshedpur News: पेयजल कनेक्शन के लिए 20 हजार की मांग से बस्तीवासियों में आक्रोश, सात हजार में कनेक्शन की पुरानी बात भूली टाटा स्टील यूआइएसएल

जनता ने इस फैसले का विरोध करते हुए साफ कहा है कि अगर टाटा स्टील यूआइएसएल ने राशि को कम नहीं किया, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur water supply
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की नानक नगर, महानंद बस्ती, नामदा बस्ती समेत कई गरीब और मध्यमवर्गीय इलाकों में पेयजल कनेक्शन को लेकर विवाद गरमा गया है। टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा पानी कनेक्शन के लिए लिए जा रहे आवेदन में लोगों से 20 हजार रुपये तक की राशि मांगी जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले बताया गया था कि सात हजार रुपये में कनेक्शन मिल जाएगा, लेकिन अब अचानक तीन गुना से ज्यादा पैसे की मांग की जा रही है, जो आम आदमी की पहुंच से बाहर है। बस्तियों में रहने वाले अधिकतर लोग दैनिक मजदूरी करने वाले हैं, जो रोज कमाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ऐसे में 20 हजार रुपये जैसी बड़ी रकम देना उनके लिए मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

जनता ने इस फैसले का विरोध करते हुए साफ कहा है कि अगर टाटा स्टील यूआइएसएल ने राशि को कम नहीं किया, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। लोगों की मांग है कि पुरानी योजना के अनुसार सिर्फ सात हजार रुपये लेकर ही पेयजल कनेक्शन दिया जाए।

Related Articles

Leave a Comment